logo

हरियाणा की महिलाएं बनेंगी डिजिटल उद्यमी, CM नायब सैनी ने 2 Digital Portal किए लॉन्च

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बीते दिन रविवार को दो डिजिटल पोर्टल लॉन्च किए। इनमें 'स्वप्ना डिजिटल ग्राम ई-बाजार पोर्टल' और 'सांझा बाजार सेल्स पोर्टल' शामिल हैं। इस पहल से महिलाओं को अपने उत्पादों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बेचने का सुगम अवसर मिलेगा।
सीएम सैनी ने अपनी एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर लिखा कि आज ‘स्वापन डिजिटल ग्राम बाजार पोर्टल’ और ‘साँझा बाजार सेल्स पोर्टल’ भी लॉन्च किया जो हमारी बहनों के उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

सांझा बाजार को 8 जिलों में शुरू किया गया है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि ये पोर्टल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं को डिजिटल बाजार से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 'स्वप्ना डिजिटल ग्राम ई-बाजार पोर्टल' के माध्यम से महिलाएं घरेलू उत्पादों जैसे हस्तशिल्प, जैविक खाद्य पदार्थ और पारंपरिक वस्तुओं को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन बेच सकेंगी। वहीं 'सांझा बाजार सेल्स पोर्टल' स्थानीय बिक्री बिंदुओं पर फोकस करेगा, जहां महिलाएं अपने उत्पादों को स्थानीय बाजारों में आसानी से प्रदर्शित और बेच सकेंगी।

0
0 views