
ब्लैकमेलिंग व अवैध वसूली गिरोह पर शाहपुर थाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज
मुख्य आरोपी फरार – पुलिस की तलाश जारी
बुरहानपुर।
शाहपुर थाना क्षेत्र में कथित रूप से ब्लैकमेलिंग व अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय दुबे सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ धारा 308(2) एवं धारा 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत प्राथमिकी पंजीबद्ध की गई है। आरोप है कि आरोपियों द्वारा आवेदकों से 10 लाख रुपये की माँग कर जान से मारने की धमकी दी गई।
जाँच के दायरे में अवैध संपत्ति
सूत्रों के अनुसार, संजय दुबे का थाना गणपतिनाका क्षेत्र में बने कार्यालय और अन्य संपत्ति की जाँच भी की जा रही है। आरोप है कि यूट्यूब चैनल एवं पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली कर आर्थिक लाभ अर्जित किया गया। इस संबंध में पुलिस संबंधित सम्पत्तियों के स्रोत की जाँच करेगी।
पूर्व में भी मामले न्यायालय में विचाराधीन
संजय दुबे के विरुद्ध लालबाग थाना में जिला अस्पताल से जुड़े कथित भ्रष्टाचार एवं शासकीय राशि गबन के मामलों में मुकदमे न्यायालय में लंबित हैं। इसके अतिरिक्त उल्लंघन अधिनियम में कार्यवाही के दौरान वे 151 में जेल रहकर आ चुके हैं तथा एक अन्य प्रकरण बीएनएस 122 के तहत चल रहा है।
अन्य आरोपी भी चिह्नित
आरोपी आनंद दीक्षित, जो कि बीयूएमएस डॉक्टर बताए जाते हैं किन्तु वर्तमान में कहीं कार्यरत नहीं हैं, उन पर भी इसी प्रकार के आरोपों की जाँच जारी है। उनके विरुद्ध जिला अस्पताल से जुड़े भ्रष्टाचार व अन्य अपराधों के मामले पहले से न्यायालय में विचाराधीन हैं। साथ ही महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं।
इनके सहयोगी राकेश शैकवाल का नाम भी प्राथमिकी में शामिल है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त शिकायत एवं प्रारम्भिक साक्ष्यों के आधार पर अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी गई है। एफआईआर दर्ज होने की जानकारी लगते ही तीनों नामजद आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
शिकायतकर्ता का बयान
इस मामले में शिकायतकर्ता सुधीर पाटिल ने कहा “क़ानून अपना काम करेगा। आमजन से अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई स्वागतयोग्य है।”
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने इस गिरोह के दबाव का सामना किया हो तो आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं।