logo

मुस्लिम समाज के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर विशेष चर्चा सत्र

नाशिक :संवादाता

नाशिक में समाज के बुद्धिजीवियों के लिए “मुस्लिम समाजाचे स्वातंत्र्य चलवळीत योगदान” विषय पर एक खास चर्चा सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एम्स चैरिटेबल ट्रस्ट और अलमामाईटी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. भालचंद्र कांगो मौजूद रहे। उनके साथ मंच पर कॉ. राजू देसले, एम्स ट्रस्ट अध्यक्ष खलील पटेल और कॉ. तलाह शेख झाकीर शिकलगर, जेष्ठ पत्रकार सईद हमीद, जावेद आगाज भी उपस्थित थे। वक्ताओं ने मुस्लिम समाज की ऐतिहासिक भूमिका, स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए त्याग और आज के सामाजिक परिदृश्य में उनकी जिम्मेदारियों पर बात रखी।

यह कार्यक्रम शुक्रवार, 22 नवंबर 2025 की शाम होटल सेव्हन स्काय, वडाळा नाका, मुंबई आग्रा रोड, नाशिक में संपन्न हुआ। उपस्थित श्रोताओं ने इस सत्र की सराहना की और इसे समाज में जागरूकता बढ़ाने वाला कदम बताया।

इस कार्यक्रम को यशस्वी बनाने के लिये एम्स टीम के सभी मेंबर के साथ खास तौर से मिन्हाज मिर्झा, अजमल खान, जावेद शेख आदी ने कार्य किया

34
1483 views