जल संकट हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा संकट है उसको इस तरह से बर्बाद और दूषित किया जा रहा है कि जैसे कोई कीमत ही ना हो
पानी जीवन के लिए कितना उपयोगी है यह एक प्यासा ही बता सकता है पानी जमीन के लिए कितनी आवश्यक है यह एक बंजर इलाका ही बता सकता है पानी को सुरक्षित रखें साफ रखें और भविष्य को एक उज्जवल भविष्य दें स्वस्थ जल स्वस्थ भविष्य कल