logo

बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर: नीतीश कुमार ने पहली बार छोड़ा गृह विभाग, सम्राट चौधरी बने नए 'होम मिनिस्टर'

बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक और चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में पहली बार गृह मंत्रालय (Home Ministry) का प्रभार छोड़ दिया है। अब तक गृह विभाग हमेशा सीएम नीतीश के पास ही रहता था, लेकिन नए मंत्रिमंडल विस्तार में यह जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपी गई है।
इस फैसले को बिहार की राजनीति में एनडीए के भीतर बदलते शक्ति संतुलन के रूप में देखा जा रहा है।
किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग? (संभावित सूची)
मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विभागों का बंटवारा इस प्रकार किया गया है:
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री): सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी अन्य को आवंटित नहीं हैं।
सम्राट चौधरी (उपमुख्यमंत्री): गृह विभाग (Home), वित्त, वाणिज्य कर और नगर विकास।
विजय कुमार सिन्हा (उपमुख्यमंत्री): पथ निर्माण, खान एवं भूतत्व, कला-संस्कृति।
क्यों अहम है यह फैसला?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गृह विभाग भाजपा कोटे (सम्राट चौधरी) में जाना यह दर्शाता है कि सरकार में भाजपा की भूमिका अब और अधिक निर्णायक हो गई है। कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर था, जिसके बाद यह बड़ा बदलाव किया गया है।

1. सम्राट चौधरी गृह विभाग (Home Department)
2. दिलीप जायसवाल उद्योग विभाग (Industries Department)
3. अरुण शंकर प्रसाद पर्यटन एवं कला मंत्रालय (Tourism and Art Ministry)
4. मंगल पांडेय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (Health Department)
5. सुनील कुमार शिक्षा विभाग (Education Department)
6. लेशी सिंह खाद्य एवं उपभोक्‍ता संरक्षण (Food and Consumer Protection)
7. विजय चौधरी जल संसाधन एवं भवन निर्माण विभाग (Water Resources and Building Construction Department)
8. रामकृपाल यादव कृषि विभाग (Agriculture Department)
9. विजय कुमार सिन्‍हा खान एवं भू तत्‍व विभाग (Mines and Geology Department)
10. नितिन नवीन पथ निर्माण तथा नगर विकास एवं आवास विभाग (Road Construction and Urban Development & Housing Department)
11. संजय टाइगर श्रम संसाधन विभाग (Labour Resources Department)
12. मदन सहनी समाज कल्‍याण विभाग (Social Welfare Department)
13. अशोक चौधरी ग्रामीण कार्य (Rural Works)
14. श्रवण कुमार ग्रामीण विभाग (Rural Department)
15. दीपक प्रकाश पंचायती राज (Panchayati Raj)
16. संतोष सुमन लघु जल संसाधन (Minor Water Resources)
17. नारायण प्रसाद आपदा प्रबंधन (Disaster Management)
18. लखेंद्र पासवान अनुसूचित जात‍ि एवं जनजात‍ि कल्‍याण विभाग (Scheduled Caste and Scheduled Tribe Welfare Department)
19. सुरेंद्र मेहता पशु एवं मत्‍स्‍य संसाधन विभाग (Animal and Fisheries Resources Department)
20. रमा निषाद पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग (Backward and Extremely Backward Classes Welfare Department)
21. प्रमोद चंद्रवंशी सहकारिता तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Cooperation and Environment, Forest & Climate Change Department)
22. श्रेयसी सिंह सूचना प्रावैधिकी एवं खेल विभाग (Information Technology and Sports Department)

5
4776 views