logo

विधायक ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को साइकिल वितरित किये।



हरियाणा, हांसी
21 नवंबर को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत हांसी के विधायक विनोद भयाणा ने 22 विद्यार्थियों को साइकिलें प्रदान की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विनोद भयाना ने विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित करने के बाद कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। साइकिल वितरण योजना इसी दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है, जो विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में सुगमता प्रदान करता है तथा समय की बचत सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर विधायक भयाना ने कहा कि शिक्षा में समान अवसर उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षिक योजनाओं का लाभ निरंतर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन की सक्रियता और शिक्षण व्यवस्था की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश भड़ाना ने परिसर में प्रार्थना सभा शेड के निर्माण की मांग रखी। इस पर विधायक विनोद भयाना ने विद्यालय को आश्वस्त करते हुए बताया कि शेड निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है और लगभग 15 लाख रुपये की स्वीकृत राशि के साथ निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर उप-मंडल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य, अनेक गांवों के सरपंच, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

0
0 views