logo

किठौर विधानसभा में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर भाजपा नेता प्रदीप त्यागी की अपील

किठौर विधानसभा में आगामी चुनावों की तैयारियों के बीच मतदाता सूची के शुद्धिकरण का मुद्दा एक बार फिर प्रमुखता से उभरकर सामने आया है। भाजपा के सक्रिय एवं प्रभावशाली नेता प्रदीप त्यागी ने क्षेत्रवासियों से हाथ जोड़कर विशेष अपील की है कि वे मतदाता सूची को सही और पारदर्शी बनाने में चुनाव आयोग का पूरा सहयोग करें।

प्रदीप त्यागी ने कहा कि किठौर विधानसभा क्षेत्र को अति संवेदनशील माना जाता है और यहां मतदाताओं की संख्या के साथ-साथ फर्जी मतदाताओं की शिकायतें भी समय-समय पर सामने आती रहती हैं। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए फर्जी मतदाताओं का सत्यापन एवं निरस्तीकरण बेहद आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम शहर और गांव दोनों जगह पर दर्ज है, तो वह अपनी वोट केवल किठौर विधानसभा में ही बनाए रखे ताकि किसी प्रकार की दोहरी प्रविष्टि से बचा जा सके।

उन्होंने क्षेत्र के सभी राष्ट्रवादी एवं सर्वसमाज के नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते अपना SIR फॉर्म भरें और फर्जी प्रविष्टियों को हटाने के लिए नियुक्त BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) का सहयोग करें। प्रदीप त्यागी ने कहा कि मतदाता सूची की सत्यता लोकतंत्र की बुनियाद है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले।

उन्होंने अंत में सभी मतदाताओं से एक बार फिर निवेदन करते हुए कहा कि किठौर विधानसभा में स्वच्छ, सशक्त और प्रामाणिक मतदान सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
"जय हिंद… वंदे मातरम्" के उद्घोष के साथ उन्होंने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

5
591 views