logo

*बिग-ब्रेकिंग न्यूज़-*-धनबाद–निरसा में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोयले के नकली कागजात तैयार करने वाले नेटवर्क पर शिकंजा कसा

–धनबाद जिले में कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी दस्तावेज निर्माण के नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सुबह से ही ईडी की कई टीमें निरसा, चिरकुंडा, मैथन और झारखंड–पश्चिम बंगाल बॉर्डर स्थित डीबुदीह इलाके में छापेमारी कर रही हैं।

चिरकुंडा और मैथन में छापेमारी जारी
सूत्रों के अनुसार निरसा के चिरकुंडा निवासी बिनोद महतो और मैथन के रहने वाले अरविंद सिंह के ठिकानों पर ईडी की टीमें तड़के पहुंचीं। दोनों के ठिकानों से कोयला कारोबार, परिवहन और लेन-देन से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कई डिजिटल उपकरण भी टीम ने जब्त किए हैं।

बंगाल बॉर्डर पर नकली कोयला कागजात बनाने वाला केंद्र निशाने पर
ईडी की एक विशेष टीम डीबुदीह—झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित उस कार्यालय की तलाशी ले रही है, जहां लंबे समय से अवैध कोयला परिवहन के लिए कथित तौर पर “नकली कागजात और एंट्री पास” तैयार किए जाते थे। यह केंद्र कोयला तस्करी नेटवर्क का महत्वपूर्ण हब माना जाता है।

छापेमारी से कोयला कारोबारियों में हड़कंप
ईडी की इस कार्रवाई से निरसा और मैथन क्षेत्र के कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच एजेंसी पिछले कुछ समय से कोयला तस्करी, फर्जी रसीदें, अवैध परिवहन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच कर रही है, जिसके सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।

ईडी की टीमें अभी भी सभी ठिकानों पर दस्तावेज, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और अन्य डिजिटल रिकॉर्ड की विस्तृत जांच कर रही हैं। आगे और बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

मंजय कुमार स्टेट हेड झारखण्ड

11
1415 views