logo

*बिग-ब्रेकिंग न्यूज़-* -धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई: कोयला कारोबारियों एल.बी. सिंह और कुम्भनाथ सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी

–धनबाद। शहर के चर्चित कोयला कारोबारी एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को तड़के बड़ी कार्रवाई की। ईडी की कई टीमों ने सरायढेला के देवबिला स्थित आवास, बैंक मोड़ स्थित शांति भवन, निरसा के टालडांगा में बिनोद महतो के ठिकाने और भूली में सन्नी केशरी के स्थान समेत करीब आधा दर्जन लोकेशनों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई हाल के दिनों में सामने आए कोयला स्कैम से संबंधित लेन-देन और संभावित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की जा रही है। दोनों भाई एक आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक हैं और कोयला परिवहन व लोडिंग से जुड़े कारोबार में वर्षों से सक्रिय रहे हैं।

छापेमारी के दौरान ईडी टीमों द्वारा दस्तावेज, बैंक लेन-देन से जुड़े कागजात, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण सबूतों की जांच की जा रही है। कई लोकेशनों पर अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और फाइलों को भी जब्त किया है।

गौरतलब है कि इससे करीब 10 वर्ष पूर्व बीसीसीएल टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई ने भी एल.बी. सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान छापा मारने गई सीबीआई टीम पर फायरिंग किए जाने की घटना भी सामने आई थी, जिसके बाद व्यवसायी चर्चा में आए थे।

ईडी की इस नई कार्रवाई से धनबाद और आसपास के कोयला कारोबारियों में हलचल मच गई है। जांच एजेंसी पूरे नेटवर्क की गहन छानबीन कर रही है और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई के दायरे में और भी नाम शामिल हो सकते हैं।

ईडी की टीमें अभी भी सभी ठिकानों पर जांच में जुटी हुई हैं।

मंजय कुमार स्टेट हेड झारखण्ड

16
1515 views