
श्री हरदेव सिंह कुशवाहा बने जिले के सर्वश्रेष्ठ बूथ लेवल अधिकारी
📍 निवाड़ी मध्य प्रदेश
➡️ कलेक्टर ने श्री हरदेव सिंह के कार्य की सराहना कर बधाई दी
➡️ 97% मैपिंग डिजिटाइजेशन किया पूरा
---
बूथ लेवल अधिकारी श्री हरदेव सिंह कुशवाहा जो कि एक शिक्षक हैं। साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 102 पोहा खास में मतदाताओं की मैपिंग करते हुए मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं की मतदाता गणना पत्रक को भरवाते हुए उनका डिजिटाइजेशन कराया।
श्री हरदेव सिंह ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशन में एवं निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी सुश्री मनीषा जैन के नेतृत्व में मेरे द्वारा समय सीमा के पूर्व 97 प्रतिशत गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बूथ लेवल अधिकारी श्री हरदेव सिंह को बधाई देते हुए कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी इसी प्रकार कार्य करें। कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, केवल लगन, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ और सुपरवाइजर इसी तरह मेहनत और कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करें। कार्य के प्रति सक्रिय रहने का परिणाम है कि श्री हरदेव सिंह ने सौंपे गए कार्य को समय सीमा के अंदर लगभग पूर्ण कर लिया है। मेरी दोनों विधानसभा के बीएलओ और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों से अपेक्षा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट - पंकज गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश