यूरिया खाद की किल्लत
चौथ का बरवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर रोज किसान खाद को लेकर चिंतित है किसानों को नहीं मिल रहा है सहकारी समितियों में खाद ।डीलरो के लगाने पड़ रहे हैं चक्कर।आज सुबह जैसे ही खाद की गाड़ी आने की खबर गावो में फैली किसान सैकड़ों की संख्या में उमड़ पड़े।डीलर की दुकान पहुंचकर लाइन से अपनी पर्ची बनवाई और गोदाम पहुंचे जब तक सैकड़ों किसान आ पहुंचे तो डीलर गोदाम बंद कर चला गया गुस्साए किसान तहसील कार्यालय आ पहुंचे ज्ञापन देने ।तहसीलदार नीरज सिंह को दिया ज्ञापन ।नीरज सिंह ने तुरंत कृषि अधिकारी से की बात ओर किसानों को दिया आश्वासन खाद सभी को मिलेगा ।तुरंत अधिकारी को सभी को बाटे खाद ।जब जाकर किसान खुश होकर तहसीलदार नीरज सिंह को बताया व्यक्तित्व का धनी ।सभी किसानों ने तहसीलदार का जताया आभार।