logo

गोंड जनजाति की सांस्कृतिक गौरवगाथा पर विशेष प्रस्तुतियां

कलेक्टर सहित अधिकारियों ने की सराहना

संस्कृति विभाग द्वारा संचालित गोंड जनजाति की सांस्कृतिक, शौर्यपरक एवं आध्यात्मिक विरासत पर आधारित भव्य प्रस्तुतियां विकासखंड करंजिया के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान एवं सांदीपनि विद्यालय अमरपुर में 18 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शित की गईं।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, सीईओ जनपद पंचायत करंजिया श्री अक्षय कुमार, तहसीलदार, थाना प्रभारी, बी.ओ, बी.आर.सी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों में जनपद अध्यक्ष श्रीमती गीता पत्ता, श्री कृष्ण कुमार हस्तपुरिया, श्री राजकुमार मोगरे, श्री गजेंद्र, श्री दिलीप ताम्रकार एवं उत्कृष्ट विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ भी शामिल रहा।

कार्यक्रम में ,हायर सेकेंडरी स्कूल रूषा, कन्या कस्तूरी विद्यालय करंजिया, बालक आश्रम करंजिया, रमसा छात्रावास करंजिया, उत्कृष्ट विद्यालय कन्या छात्रावास करंजिया के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही संस्कृति विभाग के दल ने गोंड साम्राज्य के ऐतिहासिक तथ्यों एवं सांस्कृतिक वैभव को अत्यंत आकर्षक और रोमांचक रूप में मंचित किया।

लगभग 4000 से अधिक दर्शक सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लेते हुए निरंतर कार्यक्रम में जुड़े रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और जनजातीय संस्कृति के संरक्षण हेतु इसे महत्वपूर्ण पहल बताया।

0
0 views