logo

सिल्ली लोटा पंचायत के गांव - सूरगुंजाडीह में सड़क अधूरा बनने से मरीज परेशान...

सिल्ली - 20 नवम्बर 2025 को सिल्ली प्रखंड के अंतर्गत लोटा पंचायत के गांव - सूरगुंजाडीह में सड़क अधूरा बनने से गांव निवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। ग्रामीणों द्वारा मरीज को गांव से चारपाई पर लोटा मेन रोड तक निकाला गया। फिर वाहन की व्यवस्था की गई। इसी तरह मरीजों को इलाज के चारपाई से निकाला जाता है। फिर कोई वाहन की व्यवस्था होती है, फिर अस्पताल ले जाया जाता है। बहुत मरीजों की ईलाज के अभाव में मौत हो चुकी है। सड़क ना के बराबर...

0
8 views