
गणना पत्रक का अधिक से अधिक डिजिटिलाइजेशन करें -कलेक्टर
गणना पत्रक का अधिक से अधिक डिजिटिलाइजेशन करे-कलेक्टर
...............
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन कर
बीएलओ एवं सुपरवाइजऱ को निर्देशित किया
बड़वानी 18 नवंबर 2025/मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मूल आधारशिला है,मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों को त्रुटिहीन, अद्यतन और समावेशी बनाना है। इसलिए पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने मंगलवार विधानसभा क्षेत्र क्र. 190 बड़वानी में पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी एवं शासकीय बालक विद्यालय क्र. 6 में किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ एवं सुपरवाइजऱ को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं प्राथमिकता का है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन की प्रगति स्वयं मॉनिटर करें और कमियों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें।साथ ही हर दिन एसआईआर के काम की मॉनिटरिंग एवं गणना पत्रक का अधिक से अधिक डिजिटिलाइजेशन करने के निर्देश दिए।
#JansamparkMP
#Badwani