
जिले की व्यवस्था पर हिमशिखर गुप्ता की कड़ी समीक्षा, अवैध धान पर सख़्ती के निर्देश
श्रम आयुक्त एवं गृह–जेल विभाग के सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव आईएएस हिमशिखर गुप्ता ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, आईएफएस विपुल अग्रवाल सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में प्रभारी सचिव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
धान खरीदी में पारदर्शिता और अवैध धान पर कड़ी निगरानी
प्रभारी सचिव ने धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा करते हुए पंजीकृत किसानों की संख्या, एग्रीस्टेक पंजीयन, रकबा सत्यापन, भुगतान, भंडारण, धान उठाव और DO जारी करने की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि—
केंद्रों में धान बिखरा नहीं होना चाहिए
राइस मिलर वाहनों की GPS मॉनिटरिंग लगातार हो
सतर्क ऐप का प्रभावी उपयोग करें
जब्त अवैध धान और वाहनों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहे
उन्होंने सहकारी समितियों में किसानों को सदस्य बनाने और निवेश बढ़ाने पर भी जोर दिया।
सिकलसेल और कुष्ठ मरीजों के लिए विशेष निर्देश
प्रभारी सचिव ने CMHO को निर्देश देते हुए कहा कि—
सिकलसेल वाहकों की शादी पूर्व ‘सिकलसेल कुंडली’ का मिलान कराया जाए
कुष्ठ रोगियों की सर्वे और उपचार सुविधा को प्राथमिकता दी जाए
जनपद और निकायों के सहयोग से संयुक्त शिविर अभियान चलाए जाएँ
आश्रम छात्रावास, पीएम आवास और लखपति दीदियों पर भी समीक्षा
उन्होंने आश्रम छात्रावासों में दाखिला, शिक्षा, स्वास्थ्य और छात्रवृत्ति की समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
PM आवास ग्रामीण के वर्षोंवार स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण और अपात्र प्रकरणों की समीक्षा कर अधूरे आवास जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
महिला SHG की लखपति दीदियों को प्रोत्साहन और उनके कार्यों में विभागीय सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया।
परियोजनाओं और भवन निर्माण को गति देने के निर्देश
प्रभारी सचिव ने—
जिला अस्पताल
संयुक्त कलेक्टोरेट भवन
जल जीवन मिशन के मल्टीविलेज प्रोजेक्ट
PM किसान, सूर्य घर योजना
विद्यालयों में शिक्षकों की कमी
जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की और सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
बॉर्डर चेकपोस्टों पर सख्त निगरानी
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि—
जिले में अवैध धान की आवक बिल्कुल नहीं होनी चाहिए, बिचौलियों और अवैध भंडारण पर संयुक्त टीम कड़ी कार्रवाई करें।
पुलिस, वन, राजस्व और मंडी विभाग की संयुक्त टीम को ओडिशा सहित सभी सीमाओं पर चेकिंग तेज करने कहा गया।
पर्यटन और गोमर्डा अभ्यारण्य के विकास पर जोर
जिले के पर्यटन, पुरातत्व, संस्कृति और धार्मिक स्थलों के विकास पर भी समीक्षा की गई।
वन मंडलाधिकारी को गोमर्डा अभ्यारण्य में पर्यटन सुविधाओं को विस्तार देने के निर्देश दिए। साथ ही डाइट सेंटर, कृषि वाटर प्रोजेक्ट और NIC सेटअप के प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा।