logo

उमावि बड़वानी के विधार्थियों को आईटीआई का भ्रमण कराया

उमावि बड़वानी के विद्यार्थियो को आईटीआई का भ्रमण कराया
बड़वानी 19 नवम्बर 2025/ शासकीय आईटीआई बडवानी प्राचार्य श्री केतन मालवीया ने बताया कि नवीन व्यावसायिक षिक्षा अन्तर्गत सांदीपनि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडवानी के विद्यार्थियों को आईटीआई बडवानी का भ्रमण करवाया गया। उक्त औद्योगिक भ्रमण को मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग से प्रत्यक्ष रूप से जोडकर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाना है।

83
1710 views