logo

ग्रामीण आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी सरसवा ग्राम पंचायत – जल्द होगा हॉट बाजार का लोकार्पण

ईसानगर/खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत’ के विज़न को साकार करने की दिशा में विकास खण्ड धौरहरा की सरसवा ग्राम पंचायत ने उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है। जिलाधिकारी महोदया के निर्देश और मुख्य विकास अधिकारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में यहाँ बना ग्रामीण हॉट बाजार अब लोकार्पण की ओर है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह बाजार जिले का पहला मॉडल बनकर उभर रहा है, जिसने स्थानीय लोगों के बीच उत्साह पैदा किया है।

पहले ग्रामीणों को खुली जगह में बाजार लगाने की बाध्यता के कारण बारिश, आंधी और धूप से अपने उत्पादों को बचाना मुश्किल था, जिससे अक्सर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता था। नए हॉट बाजार के निर्माण के बाद ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब मौसम की मार से सुरक्षा मिलेगी और उनके उत्पादों का उचित मूल्य भी सुनिश्चित होगा। पक्के शेड, इंटरलॉकिंग फर्श और व्यवस्थित बाजार व्यवस्था से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

सरसवा बाढ़-प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बाजार स्थल पर लंबे समय तक पानी भरा रहता था और दुकानदार सड़क पर दुकानें लगाते थे, जिससे यातायात बाधित होता था और दुर्घटना का खतरा बना रहता था। अब बाजार स्थल को ऊंचा करके, मिट्टी का पटान कराकर और चार बड़े शेड बनाकर एक सुरक्षित और स्वच्छ परिसर तैयार किया गया है। साथ ही मंदिर का सौंदर्यीकरण, पुरुष–महिला शौचालय और वाहन स्टैंड जैसी सुविधाएँ भी विकसित की गई हैं, जिससे खरीददारों व दुकानदारों को बेहतर वातावरण मिलेगा।

बाजार के चार शेडों में से एक शेड विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए निःशुल्क आरक्षित किया गया है। इससे ग्रामीण महिला समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए स्थायी मंच मिलेगा और उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। शौचालय और वाहन स्टैंड जैसे संचालन कार्य भी इन्हीं समूहों द्वारा संभाले जाएंगे, जिससे उन्हें निरंतर आय का स्रोत प्राप्त होगा। वहीं दुकानदारों से लिया जाने वाला मामूली शुल्क बाजार की साफ-सफाई, रोशनी और पानी की व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा।

मनरेगा और ग्राम निधि के समन्वित उपयोग से तैयार यह ग्रामीण हॉट बाजार सरसवा सहित बेलवामोती, राजापुर भज्जा, सरगड़ा, बम्हौरी, महराजनगर और गुदरिया जैसे आसपास के गाँवों को भी सीधा लाभ पहुंचाएगा। खण्ड विकास अधिकारी धौरहरा संदीप कुमार ने बताया कि बाजार का लोकार्पण शीघ्र ही किया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीणों को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम बाजार की स्थायी सुविधा मिल सकेगी तथा पंचायत आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम आगे बढ़ाएगी।

11
749 views