logo

भाडू चारणान में 4 अवैध कपड़ा धुलाई फैक्ट्री ध्वस्त कीप्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल की संयुक्त कार्यवाही।


शेरगढ़/बालेसर! शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र के राजस्व ग्राम भांडू चारणान में लंबे समय से चल रही कर अवैध कपड़ा धुलाई की फैक्ट्री के खिलाफ प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार अवैध फैक्ट्री को ध्वस्त किया एवं आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
शेरगढ़ उपखंड अधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार भांडू चारणान गांव में अवैध कपड़ा फैक्ट्री संचालक की शिकायत मिलने पर सत्यापन के बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल जोधपुर , राजस्व विद्युत एवं पुलिस की संयुक्त टीम भांडू चारणान गांव में अचानक दबिश देकर अवैध कपड़ा फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। टीम ने खसरा नंबर 846, 847, 85, 86/1 में अलग-अलग कर अवैध कपड़ा फैक्ट्री संचालित हो रही थी। जांच के दौरान प्रदूषित गंदे पानी की निकासी की कोई सुविधा एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल से कोई अनुमति नहीं मिली। जिसको ध्यान में रखते हुए टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अवैध कपड़ा फैक्ट्री को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर बंद करवाया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा मौके पर विद्युत कनेक्शन हटाए गए तथा राजस्व विभाग द्वारा में खसरा नंबर जमीन के खिलाफ भू राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है। तथा अवैध कपड़ा फैक्ट्री संचालकों को दोबारा फैक्ट्री शुरू नहीं करने के लिए स्पष्ट निर्देश एवं प्रबंध किया। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल जोधपुर के क्षेत्रीय अधिकारी जगदीशचौधरी,शेरगढ़ तहसील, विद्युत निगम के सहायक अभियंता , पटवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

6
334 views