
छत्तीसगढ़ का पहरेदार’ के संपादक द्वारा वर्ष 2028 विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान
छत्तीसगढ़ का पहरेदार’ के संपादक द्वारा वर्ष 2028 विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान
अंबिकापुर।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई हलचल पैदा करते हुए ‘छत्तीसगढ़ का पहरेदार’ के संपादक ने वर्ष 2028 विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। संयोजक राजेंद्र जैन ने कहा कि प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियाँ—कांग्रेस और भाजपा—भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अपने-अपने आलाकमान को भ्रष्टाचार का पैसा पहुँचाने में लगी हैं। ऐसे माहौल में प्रदेश को ईमानदार और स्वच्छ राजनीतिक विकल्प देने की आवश्यकता है।
✦ सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी
संयोजक श्री जैन ने बताया कि जो भी व्यक्ति ‘छत्तीसगढ़ का पहरेदार’ के बैनर तले चुनाव लड़ना चाहता है, वह पंजीयन शुल्क 21,000 रुपये बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ का पहरेदार, देय—अंबिकापुर, के नाम पर जमा कर पंजीयन करा सकता है।
उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के सुख-दुख में शामिल होकर विश्वास जीत सकें।
✦ पार्टी का मुख्यालय
पार्टी का मुख्यालय मंजूषा निवास, देवीगंज रोड, अंबिकापुर में रहेगा। इच्छुक लोग या कार्यकर्ता किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9826540182 पर संपर्क कर सकते हैं।
राजेंद्र जैन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है—भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़, और इसके लिए 2028 चुनाव को एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।
सुनील गुप्ता की रिपोर्ट
#news #cgnews #chhattisgarhkapahredar #ambikapur
#2028chunav #vidhansabha #newparty #halchal #सीतापुर_समाचार