logo

ब्रज विज्ञान भारती ने मनाया स्‍थापना दिवस लैब टू लैंड और लैंड टू लैब का कार्य कर रही विज्ञान भारती

विज्ञान भारती का स्थापना दिवस समारोह एवं आईआईएसएफ का पोस्टर विमोचन आगरा कॉलेज, आगरा के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ शिवकुमार शर्मा ने विज्ञान भारती की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि विज्ञान भारती केवल पुराने विषयों को निकलकर विद्यार्थियों के सामने लाने का ही कार्य नहीं कर रही है, वरन् आज की परिस्थिति में शोध करते हुए कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। आज की मॉडर्न साइंस एवं पुराने भारतीय विज्ञान का समन्वय करने का कार्य करना विज्ञान भारती का उद्देश्य है। उन्होंने आगे कहा कि ऋषि मुनियों का नाम सुनते ही भगवा वस्त्रधारी व्यक्ति का चित्र सामने आता है। वास्तव में ये सभी प्राचीनकाल में वैज्ञानिक थे। विज्ञान भारती की स्थापना की यात्रा के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रो केआई वासु ने स्वदेशी साइंस मूवमेंट के नाम से विज्ञान भारती का कार्य को प्रारंभ किया था। 1991 में औपचारिक रूप से विज्ञान भारती अस्तित्व में आई। आज विज्ञान भारती लैब टू लैंड और लैंड टू लैब का कार्य कर रही है। परंपरागत तकनीकी से विज्ञान के क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे हैं, उनकी इस विशेष कला को समाज के सामने लाना है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री आशुतोष सिंह ने आगामी 6 से 9 दिसंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित किए जाने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेला आईआईएसएफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आईआईएसएफ का पोस्टर का भी विमोचन किया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने भारतीय विज्ञान के क्षेत्र में विज्ञान भारती के योगदान को सराहा। विशिष्ट अतिथि प्रो सीमा भदौरिया एवं डा राहुल राज ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की भूमिका प्रांत अध्यक्ष प्रो मनोज रावत ने रखी। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव डा संध्या अग्रवाल ने तथा संचालन प्रो अमित अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रो सुनीता गुप्ता, डा सीमा गुप्ता, डा यशस्विता चौहान, कामता प्रसाद गुप्ता, रामप्रताप सिंह, अश्वनी जैन, प्रो प्रवीण ओझा, प्रदीप कुमार, अमित तायल, धर्मेश गोस्वामी, नीरज अग्रवाल आदि ने किया। इस अवसर पर प्रो दीपा रावत, प्रो संचिता सिंह, प्रो स्मिता चतुर्वेदी, डा दिव्या अग्रवाल, डा अल्पना ओझा, प्रो अवधेश जौहरी, प्रो अंशु चौहान, डा आनंद प्रताप सिंह, डा आयुष मंगल, डा निधि जौहरी, डा प्रीति माहेश्वरी, डा नीलम मिश्रा, डा सुषमा गोयल, प्रो विनोद कुमार, प्रो भूपेंद्र सिंह, प्रो महेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

1
0 views