logo

एसआईआर: बुधवार को रक्षा पारीक रहीं बेस्ट ईआरओ, वहीं मोहन, राकेश, पूरणदास एवं राजकुमार रहे बेस्ट बीएलओ

19_11_2025_RAJSAMAND_PRESS_NOTE_04
-----------------------------

एसआईआर: बुधवार को रक्षा पारीक रहीं बेस्ट ईआरओ, वहीं मोहन, राकेश, पूरणदास एवं राजकुमार रहे बेस्ट बीएलओ

एसआईआर अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी हसीजा कर रहे प्रोत्साहित

श्रेष्ठ ईआरओ, बीएलओ एवं अन्य कार्मिकों के कार्य की हो रही सराहना, अन्य को भी बेहतर कार्य के दिए निर्देश

फ़ोटो संलग्न

राजसमंद 19 नवंबर। एसआईआर-2026 अंतर्गत बुधवार को जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों के नाम जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा द्वारा दैनिक रूप से जारी कर उन्हें प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है।

बुधवार को जारी सूची के अनुसार श्रेष्ठ ईआरओ के रूप में नाथद्वारा की निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम रक्षा पारीक का नाम है। उनके नेतृत्व में नाथद्वारा क्षेत्र में कुल 2,48,914 मतदाताओं में से 1,21,365 मतदाताओं का सफलतापूर्वक डिजिटाइजेशन किया गया, जो 48.76 प्रतिशत है। साथ ही राज्य की शीर्ष 30 विधानसभा क्षेत्रों की रैंकिंग में नाथद्वारा विधानसभा (175) ने स्थान बनाया है। यह उपलब्धि निर्वाचन कार्यों में क्षेत्र की बेहतर प्रगति और उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाती है।

वहीं बेस्ट बीएलओ की बात करें तो भीम विधानसभा क्षेत्र से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालातो की गुआर के बूथ लेवल अधिकारी मोहन सिंह, भाग संख्या 86, ने 1,381 कुल मतदाताओं में से 809 गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कर उत्कृष्ट कार्य किया है। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ राजकुमार मेघवाल, भाग संख्या 63, ने 1,292 में से 928 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कर 71.83 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ प्रबोधक राजेश गुर्जर, बीएलओ भाग संख्या 155, ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनियाणा में कुल 776 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा किया। कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ पूरण दास वैष्णव, राउमावि लिकी, ने भाग संख्या 37 में कुल 1,015 गणना प्रपत्रों का सफलतापूर्वक डिजिटाइजेशन कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। ये चारों अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के बेस्ट बीएलओ रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई प्रदान की तथा अन्य कार्मिकों को भी प्रेरित करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
--------------
--
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,
राजसमंद-313324

9
945 views