logo

कुड़िया मंदिर से लौट रही महिला पर चाकू से आत्मघाती हमला, गंभीर हालत मे जिला अस्पताल रेफर, आरोपी फरार


महराजगंज,निचलौल तहसील क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक महिला पर चाकू से आत्मघाती हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार सिरौली निवासी अन्नू गुप्ता, पुत्री राजेश गुप्ता, सुबह कुड़िया मंदिर में माता जी का दर्शन करने के बाद पैदल ही अपने घर लौट रही थीं।

रास्ते में सुनसान स्थान पाकर बजही निवासी विवेक पुत्र गिरिजेश गुप्ता ने उन्हें रोककर बिना किसी बातचीत के अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले में अन्नू गुप्ता के बाएं हाथ पर गहरी चोटें आईं।

महिला की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें तत्काल निचलौल के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला का बयान दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी विवेक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।

2
0 views