
नई गल्ला मंडी की 118 दुकानों के आवंटन की मांग तेज, पूर्व विधायक ठुकराल ने डीएम से की मुलाकात
रुद्रपुर। नई गल्ला मंडी में बनी 118 दुकानों के आवंटन की मांग तेज हो गई है। इसी संदर्भ में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दर्जनों आढ़तियों के साथ डीएम नितिन सिंह भदौरियां से मुलाकात कर तुरंत दुकानों के आवंटन की मांग उठाई।
पूर्व विधायक ने बताया कि दुकानों के शटर पर जंग लग चुका है और पूरा क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। यदि जल्द दुकानों का आवंटन किया जाए तो न केवल स्थानीय व्यापारियों बल्कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
ठुकराल ने बताया कि विधायक रहते हुए ही उन्होंने रामपुर हाईवे पर नवीन मंडी का निर्माण शुरू कराया था, जिसकी दुकानें गल्ला मंडी के आढ़तियों को दी जानी थीं, लेकिन चार साल बीतने के बाद भी आवंटन नहीं हो पाया है।
आढ़तियों ने आरोप लगाया कि दुकान आवंटन के लिए विभाग की ओर से 4 लाख से 15 लाख तक की राशि मांगी जा रही है।
डीएम ने मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मौके पर राजवीर सिंह विर्क, ललित सिंह बिष्ट, संजय ठुकराल, आनंद शर्मा, केरू मंडल, सुमित निषाद, हरभजन सिंह, सुमित गंगवार, आयुष यादव आदि मौजूद रहे।
🔖#RudrapurNews #NayiMandi #GallaMandi #RajkumarThukral #UttarakhandNews #DMNitinSingh #FarmersBenefit #ShopAllotment #UdhamSinghNagar #BreakingNews #UttarakhandUpdate