logo

RSS प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयान पर Sawarn Army Madhya Pradesh की तीखी प्रतिक्रिया—


✍️ डॉ. महेश प्रसाद मिश्रा, भोपाल की कलम से

RSS प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयान पर Sawarn Army Madhya Pradesh की तीखी प्रतिक्रिया—“ऐसी बयानबाज़ी जारी रही तो एक दिन RSS की ही समीक्षा करनी पड़ेगी”
RSS प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयानों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। पहले उन्होंने यह कहकर हलचल मचा दी कि RSS को ब्राह्मण, ईसाई और मुसलमानों की ज़रूरत नहीं है, जबकि इससे पहले वे स्वयं कहते थे कि RSS के द्वार सभी के लिए खुले हैं।
अब उनका नया बयान आया है कि “हिंदू धर्मग्रंथों की समीक्षा की जानी चाहिए।” Sawarn Army Madhya Pradesh ने इस टिप्पणी को “पूर्णत: मूर्खतापूर्ण और मानसिक दिवालिएपन का परिचायक” बताते ए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Sawarn Army के प्रतिनिधियों ने कहा कि मोहन भागवत यह न समझें कि ब्राह्मण, राजपूत या अन्य सनातनी जिनकी आस्था सनातन धर्म पर आधारित है, वे अज्ञानी हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज तक कोई ऐसा पैदा ही नहीं हुआ जिसकी औकात हो कि हिंदू धर्मग्रंथों की समीक्षा की बात कर सके।
संगठन ने मोहन भागवत को “सोच-समझकर बोलने” की चेतावनी देते हुए कहा—“यदि इस तरह की बेहूदी बयानबाज़ी जारी रही, तो वह दिन भी आएगा जब देश को RSS की ही समीक्षा करनी पड़ेगी।”
Sawarn Army Madhya Pradesh ने इसे सनातन पर अनावश्यक टिप्पणी बताते हुए इसे रोकने की मांग है और कहा है कि ऐसे बयान समाज में भ्रम और आक्रोश फैलाते हैं।

14
1326 views