logo

परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग द्वारा जल्द सुलझाए जा रहे हैं पारिवारिक विवाद, तीन परिवारों की साथ साथ रहने की बनी सहमति

गाजियाबाद। लोहिया नगर क्षेत्र के महिला थाना में स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग द्वारा पारिवारिक विवाद, आपसी मतभेद, मनमुटाव एवं झगड़ों में काउंसलिंग द्वारा समझौता करवा कर अति शीघ्र निस्तारण किया जाता है।
काउंसलर संजय शर्मा ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी इंस्पेक्टर सुश्री पुष्पा सिंह एवं सहयोगी रोसीला के सहयोग से काउंसलिंग के बाद तीन परिवारों के विवादों का किया गया निस्तारण, साथ-साथ रहने की सहमति बनी। अनुराधा पत्नी नीरज चौहान, मोहम्मद रहीम पति नरगिस, फरहीन पत्नी समीर के पारिवारिक विवाद को काउंसलिंग द्वारा सुलझा कर समझौता करवाया गया।
उक्त केंद्र पर सहायक पुलिस कमिश्नर सुश्री सलोनी अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र इंस्पेक्टर सुश्री पुष्पा सिंह जी के नेतृत्व में पुलिस विभाग के सहयोग से काउंसलर द्वारा पारिवारिक विवादों की काउंसलिंग की जाती है। यहां पर काउंसलिंग के लिए चार चैंबर बनाए गए हैं जिसमें प्रतिदिन काउंसलर्स द्वारा पुलिस के सहयोग से पारिवारिक विवादों की लगभग 50 फाइलों पर काउंसलिंग की जाती है जिसमें अधिकांश विवादों में आपसी सहमति से साथ-साथ रहने का समझौता हो जाता है।

11
910 views