ट्रेन की किल्लत से परेशान आदमी: हरिद्वार से पटना तक।
हरिद्वार,18.11.2025 : हरिद्वार से पटना को जाने के क्रम में प्लेटफार्म नंबर 04 पर साधारण डब्बे में चढ़ती भीड़ को देख कर मैंने भी साधारण डब्बे में सफर करने का फैसला लिया। डब्बे के अंदर का नजारा देखकर हमें पटना से गया चलने वाली ट्रेनों में जाने वाली भीड़ याद आ गयी। लोग ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठ और खड़े थे। यात्रियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हरिद्वार से पटना जाने वाली एक ही ट्रेन है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ता है।