logo

खबर बैंगलोर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से

भारत के प्रमुख एयरपोर्ट्स में शामिल बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया गया है। यहां अचानक एक संदिग्ध हमलावर चाकू लेकर दौड़ने लगा। हमलावर के हाथ में चाकू था और वो दो टैक्सी चालकों पर हमला करने के लिए उनके पीछे दौड़ रहा था। डरे हुए टैक्सी चालक जान बचाने के लिए भाग रहे थे। इस दौरान मौके पर तैनात CISF के जवान अलर्ट हो गया और उसने हमलावर को पकड़ा लिया। इस कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बड़ी वारदात टल गई।

#BengaluruAirport #KnifeAttack #CISFJawan #BengaluruPolice #Bengaluru #India

11
2058 views