logo

देश राज्यों की बड़ी खबरें.


*1.* अयोध्या: 25 नवंबर को राममंदिर में ध्वजारोहण, बटन दबाकर फहराएंगे मोदी, भागवत भी शामिल, अमिताभ-सचिन समेत कई हस्तियां भी रहेंगी; आम लोगों की एंट्री नहीं।

*2.* सोना ₹1.21 लाख प्रति 10 ग्राम पर आया; चांदी ₹3,083 गिरकर 1.52 लाख किलो बिक रही।

*3.* निगम नियुक्ति भ्रष्टाचार: वकील के साथ साल्टलेक ED दफ्तर पहुंची दमकल मंत्री सुजीत बोस की बेटी मोहिनी बोस।

*4.* कोलकाता पुलिस में बड़ा फेरबदल, लालबाजार ने की 21 इंस्पेक्टरों की बदली।

*5.* SIR: 6 दिसंबर को सौहार्द दिवस पालन करेगी TMC, धर्मतल्ला में गांधी मूर्ति के नीचे सभा में उपस्थित ममता-अभिषेक।

*6.* खड़गपुर-दुर्गापुर से हार की टीस अभी तक नहीं भूले दिलीप घोष, बोले-इच्छा नहीं होने के बावजूद पार्टी के निर्देश पर चुनाव लड़ा।

*7.* दुनिया के लिए भारत उभरता हुआ मॉडल', पीएम मोदी के भाषण के मुरीद हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर।

*8.* पुणे एयरपोर्ट पर हंगामा, इंडिगो की फ्लाइट 3 घंटे लेट होने पर भड़के यात्री।

*9.* सपा आजम खान की सियासी पारी फिर डिरेल...सिर्फ 55 दिन की आजादी और फिर पहुंच गए जेल।

*10.* बिहार में नई सरकार की कवायद तेज, BJP के प्रेम कुमार बनाए जा सकते हैं स्पीकर।

*11.* ट्रेन में मंगाया था वेज बिरयानी, खाने के बाद पहुंचे अस्पताल, IRCTC भरेगी 25 हजार का हर्जाना।

*12.* दहेज में मिले 7 लाख लौटाए, दूल्हे के पिता ने कहा- हमें सिर्फ एक रुपया चाहिए... MP की इस शादी की पूरे देश में चर्चा।

*13.* जैश-ए-मोहम्मद का व्हाट्सऐप चैनल बंद, दिल्ली ब्लास्ट के बाद एक्शन।

*14.* बांग्लादेश: अंतरिम सरकार ने मीडिया को हसीना का बयान प्रकाशित करने पर चेतावनी दी।

*15.* नाइजीरिया के बोर्डिंग स्कूल पर हमला, हमलावरों ने गर्ल्स हॉस्टल से 25 छात्राओं को किडनैप किया।

*16.* सेंसेक्स 277 अंक गिरकर 84,673 पर बंद, निफ्टी में भी 103 अंक की गिरावट रही।

शाम 5..30 बजे की बड़ी खबरें...................*

➡ लखनऊ - केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल महोत्सव, खेल महोत्सव में सांसद दिनेश शर्मा मौजूद, MLC पवन चौहान, अवनीश सिंह भी मौजूद, खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलकर बढ़ाया उत्साह

➡ हमीरपुर - अवैध खनन, परिवहन पर DM की बड़ी कार्रवाई, 24 लोकेटरों पर DM घनश्याम मीणा ने FIR कराई, खनन माफियाओं को अफसरों की लोकेशन देते थे, लोकेशन में इस्तेमाल की जाने वाली 10 कारें जब्त, व्हाट्सएप के माध्यम से लोकेशन साझा की जाती, ट्रक के चालक के मोबाइल में सेव लोकेटरों के नंबर, मोबाइल में मिला 220 अवैध परिवहन का ग्रुप, राजस्व चोरी, अवैध खनन समेत कई धाराओं में केस

➡ हाथरस - बारातियों और स्थानीय लोगों में मारपीट, पथराव, चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल, दोनों तरफ से दर्जनों युवाओं ने पथराव किया, थाना हाथरस गेट के विष्णुपुरी का मामला

➡ एटा
पूर्व सभासद हत्याकांड का मामला, रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मिला था शव, 11 दिन बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं, पीड़ित परिवार के साथ दर्जनों लोग पहुंचे SSP कार्यालय

➡ हापुड़
पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा, चेकिंग के दौरान एक बदमाश को पकड़ा, एक अवैध तमंचा, कारतूस किया बरामद, तमंचा लगाकर घूम रहा था बदमाश भोला, गढ़ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡ हापुड़
किसानों का आलू कंपनी के खिलाफ धरने का मामला, डीएम के आश्वासन के बाद 12 दिन बाद धरना खत्म, दो किसानों को दिया गया करीब 2 लाख का भुगतान, एक सप्ताह में किसानों का भुगतान करेगी आलू कंपनी, आलू कंपनी पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया, हापुड़ कलेक्ट्रेट पर चल रहा था किसानों का धरना

➡ लखनऊ
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, बिहार में हार के बाद विपक्ष में फूट- जयवीर, आज़म पर कोई राजनीतिक कार्रवाई नहीं-जयवीर, आज़म ने जो किया, उसी को भुगत रहे हैं- जयवीर

➡ कौशांबी
जिंदा शख्स दस्तावेजों में मृत घोषित किया, सरकारी रिकॉर्ड में अशोक मृत, जबकि जिंदा है, बुआ ने रिकॉर्ड में हेरफेर कर मृत दिखाया, अशोक कुमार की पुश्तैनी जमीन बुआ ने हड़पी, पीड़ित ने DM से की मामले की शिकायत, सिराथू इलाके के जवई पड़री गांव का मामला

➡ सीतापुर
टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, आग से कार व बाइक जलकर खाक, टेंट का कीमती सामान भी जलकर खाक, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, रेउसा थाना इलाके के खुरवालिया का मामला

➡ कन्नौज
मंदिर के घण्टे को चोरों ने किया पार, करीब एक कुंटल का घंटा उड़ा ले गए चोर, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में मंदिर में चोरी

➡ कानपुर देहात
कोल्ड स्टोरेज में आग लगने का मामला, संदिग्ध परिस्थितियों में लगी थी आग, आग से दो मजदूर गंभीर रूप से जले थे, प्रशासन ने जले होने की खबर छुपाई थी, पहले युवक की उपचार के दौरान हो चुकी मौत, दूसरे युवक अंकित की भी उपचार के दौरान मौत, अकबरपुर क्षेत्र के बारा अनेंदश्वर कोल्ड स्टोरेज का मामला

➡ फर्रुखाबाद
एसडीएम अतुल कुमार सिंह के खिलाफ धरना, SDM के खिलाफ तहसील वकीलों ने दिया धरना, वकील कल एसडीएम को देने गए थे ज्ञापन, भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना देकर देने गए थे ज्ञापन, SDM ने तानाशाही के चलते वकीलों का नहीं लिया ज्ञापन, एसडीएम के ज्ञापन न लेने से वकीलों में आक्रोश, तहसील कायमगंज परिसर का मामला

➡ फर्रुखाबाद
छात्रों से भरी वैन में लगी आग, 6 से अधिक छात्र वैन में थे सवार, छात्रों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, स्कूल प्रबंधन समिति से पूछताछ, थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला

➡ इटावा
बच्चों से भरी स्कूली बस पोल से टकराई, बस हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराई, क्षतिग्रस्त होकर बस पर गिरा पोल, स्कूल बस में बैठे छात्रों में अफरा-तफरी, बिजली बाधित होने के कारण हादसा टला, थाना इकदिल क्षेत्र की घटना

➡ हरदोई
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक अन्य युवक घायल, अस्पताल में भर्ती, हरपालपुर के बरसोहिया के पास की घटना

➡ हापुड़
क्षत विक्षत अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, अज्ञात वाहन टक्कर मारकर हुआ फरार, घंटों शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, हाईवे पेट्रोलिंग को नहीं लगी हादसे की भनक, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र दिल्ली लखनऊ हाईवे-9 की घटना

➡ फिरोजाबाद
प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान, बिहार में SIR से 6% वोट काटा गया- रामगोपाल, लगभग 5 से 6 फीसदी वोट बढ़ाया - रामगोपाल, चुनाव में 10 से 12% वोट का असर रहा- रामगोपाल, आज़म खां के खिलाफ साजिश चल रही- रामगोपाल

➡ दिल्ली
दिल्ली कार ब्लास्ट जुड़ी बड़ी खबर, डॉक्टर शाहीन और मुजम्मिल की फोटो सामने आई, फोटो में एक साथ दिख रहे हैं शाहीन और मुजम्मिल, शाहीन और मुजम्मिल दोनों कार खरीदने गए थे, शाहीन और मुजम्मिल ने ब्रेजा कार खरीदी थी

➡लखनऊ- नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक शुरु, पुनरीक्षित बजट को लेकर आज है बैठक , नगर आयुक्त, मेयर, पार्षद, अधिकारी मौजूद , नगर निगम के मूल बजट में होगी बढ़ोत्तरी

➡हापुड़ - हापुड़ में हाईवे पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार दो कारों में जोरदार टक्कर, टक्कर के दौरान कार के उड़े परखच्चे, हादसे में 4 लोग गंभीर घायल, थाना देहात के किठौर रोड का मामला

➡कानपुर देहात - डीएम ऑफिस पहुंचे परेशान किसान, फैक्ट्रियों के दूषित पानी के नाले से फसल बर्बाद, नाले से किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद, फतेहपुर रोशनाई,लोधीपुर गांव के खेतों में गंदा पानी , कई महीनों से शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

➡बलिया- युवती की सिर कटी लाश मिलने का मामला, सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ओमवीर सिंह, FSL,फॉरेंसिक, सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंची, शव सड़ चुका है,युवती की पहचान कराई जा रही , बैरिया क्षेत्र का पूरा मामला

➡हापुड़ - 2 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 बाइक 1 पिस्टल बरामद, दिल्ली NCR समेत अन्य जनपदों में करते थे चोरी, पुलिस ने चोर सोबीर, सचिन को किया गिरफ्तार , थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡सीतापुर- बहू की हत्या करने वाला जेठ गिरफ्तार, आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद, मक्कपुरवा चकरोड से आरोपी हुआ गिरफ्तार, बहू की बांके से हत्या करने के बाद हुआ था फरार, तुतहीपुर में चारा काटने के विवाद में हुई थी हत्या, रामपुर मथुरा पुलिस ने की कार्रवाई

➡लखीमपु- , अधिशासी अभियंता योगेंद कुमार नीरज सस्पेंड ,, जल निगम का भ्रष्ट अधिशासी अभियंता सस्पेंड, अपनी तैनाती के समय भाई की फर्म को ठेका दिया, अक्षिता इंटरप्राइजेज को नियम विरुद्ध काम दिया, एमडी जोगेंद्र सिंह ने जांच कर सस्पेंड कर दिया, योगेंद कुमार नीरज पर लगे आरोप सही मिले, अक्षिता इंटरप्राइजेज के काम आज भी आधे अधूरे

➡पौड़- घास काटने गई महिला पर भालू का हमला, झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक हमला किया, गंभीर हालत में महिला हायर सेंटर में भर्ती, ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने की अफसरों से मांग की

➡अलीगढ़ - इगलास पुलिस को मिली सफलता, दो बकरी चोरों को किया गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी से किया करते थे चोरी, इगलास क्षेत्र में दे चुके घटना को अंजाम

➡अयोध्या- राम मंदिर के शिखर पर हुआ ध्वजारोहण का रिहर्सल, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही है तैयारी, 25 नवंबर को राम मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे PM, देश,विश्व को दिया जाएगा राम मंदिर पूर्णता का संदेश

➡बांदा- 2 सरकारी नलकूपों के ट्रांसफार्मर 6 माह से खराब , बिजली विभाग की लापरवाही,दर-दर भटक रहे किसान, ट्रांसफार्मर खराब होने से किसानों नहीं मिल रहा पानी, सिंचाई न होने से सैकड़ों बीघा जमीन हो रही प्रभावित, बिजली विभाग में नहीं सुनी जा रही किसानों की गुहार, किसानों ने डीएम कार्यालय में दिया शिकायती पत्र , DM ने किसानों को तत्काल कार्रवाई का दिलाया भरोसा, सदर तहसील इलाके के महुई गांव का मामला

➡बांदा - 2 बाइकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, बाइक सवार एक व्यक्ति,महिला की हुई मौत, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव की घटना

➡चंदौली- चंदौली में फर्जी जमानतदारों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने फर्जी जमानत रैकेट का भंडाफोड़ किया, लूट,हत्या,गौ-तस्करी में हो रही थी फर्जी जमानतें, एक जमानतदार ने कई अभियुक्तों की जमानत कराई, अभियान में 28 में से 16 फर्जी जमानतदार अरेस्ट

➡मैनपुरी- कुसमरा की गल्ला मंडी की मुख्य सड़क बदहाल, गल्ला मंडी की चर्चित मुख्य रोड की हालत दयनीय , व्यापारियों और किसानों को हो रही भारी दिक्कतें, मंडी के व्यापारी लिखित शिकायत,हड़ताल कर चुके , बदहाल सड़क मार्ग के सुधार की व्यापारियों ने की मांग, थाना किशनी क्षेत्र के कुसमरा मंडी रोड का मामला

➡अलीगढ़ - शादी समारोह में बाराती की पीट-पीट कर हत्या का मामला, मृतक के परिजनों ने SSP कार्यालय पर किया हंगामा, भारी तादात में एसएसपी कार्यालय पहुंची महिलाएं , भाजपा नेता ऋषिपाल चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप, हत्या करने वालों को बचाने का लगाया आरोप, अतरौली थाना इलाके में हुई थी हत्या

➡अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, 25 नवंबर की तैयारियों का लेंगे जायज़ा, राम मंदिर परिसर में सीएम करेंगे अहम बैठक, नवनिर्मित हेलीपैड का भी करेंगे निरीक्षण

➡अमेठी - सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जयंती पर पदयात्रा, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और बड़ी संख्या में बच्चें हुए शामिल, पदयात्रा में शामिल होकर एकता का दिया गया संदेश, गौरीगंज कस्बे में निकाली गई भव्य पदयात्रा
➡संभल - ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, बहन की शादी के कार्ड बांटने निकला था युवक, GRP ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अलीगढ़ रेल लाइन बबराला के पास का मामला

➡महोबा- महोबा में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध, युवाओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाए काले झंडे, हिन्दू धर्म पर टिप्पणी से युवाओं में नाराजगी, 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

1
0 views