logo

छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने 'आरंभ है प्रचंड' गीत पर नृत्य किया

बाराबंकी जनपद के सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र लोधेश्वर महादेवा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान पिपरी मोहार विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय मोहड़वा के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

पिपरी मोहार विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें कक्षा 6 के छात्र राघवेंद्र शुक्ला ने कृष्ण की भूमिका निभाई, जबकि कक्षा 5 की छात्रा श्रेया शुक्ला ने राधा का किरदार निभाया। गोपियों की भूमिका में सृष्टि तिवारी, प्रियांशी शुक्ला, सृष्टि वर्मा और आंचल वर्मा शामिल थीं। विद्यालय की सहायक अध्यापिका लवली सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसी क्रम में, प्राथमिक विद्यालय मोहड़वा, सूरतगंज की छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने 'आरंभ है प्रचंड' गीत पर नृत्य किया और नारी सशक्तिकरण पर आधारित 'ओ री चिरैया' गीत पर भी प्रस्तुति दी। दर्शकों ने इन कार्यक्रमों की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में, प्राथमिक विद्यालय मोहड़वा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका दिव्या त्रिवेदी, सहायक अध्यापक हिमांशु वर्मा और छात्राओं काजल, वाटिका, चांदनी, अनुराधा, शुभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षामित्र कमरुद्दीन सहित कई दर्शक मौजूद रहे।

8
1155 views