logo

एक कार्यक्रम में छात्रों को एक्सपायरी डेट के चिप्स वितरण करने पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई आवश्यक कार्यवाही

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने अवगत कराया है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया द्वारा शिकायत की गई कि उनके द्वारा आज ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविधालय में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमें उपस्थित छात्रों के लिए जलपान के व्यवस्था की गई थी,जिसमें एक्सपायरी डेट के बिंगो चिप्स पाए गए थे।
      उन्होंने अवगत कराया है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी की शिकायत पर उनके नेतृत्व में टीम गठित करते हुए दीप गंगा शॉपिंग मॉल में अवस्थित महादेव इंटरप्राइजेज की दुकान पर छापे मारी करते हुए जांच की गई,जिसमें उनके द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि गलती से उपलब्ध कराए गए सामग्री में 14 एक्सपायरी डेट के बिंगो चिप्स के पैकेट चले गए थे। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि गठित टीम द्वारा शाम को दुकान पर चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दुकान पर बीकानो चिप्स 45 ग्राम के 15 पैकेट एक्सपायरी डेट के बरामद हुए।जिन्हें कब्जे में लिया गया है तथा महादेव इंटरप्राइजेज के विरुद्ध माननीय न्यायालय निर्णायक अधिकारी के कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि जो छात्रों को 14 चिप्स के पैकेट छात्रों को वितरित किए गए थे,जानकारी मिलने पर बच्चों से तत्काल पैकेट वापिस ले लिए गए थे।
     निरीक्षण अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश,योगेन्द्र पांडे शामिल रहे।

0
467 views