ऋषिकेश से त्रिवेणी घाट तक लौह पुरुष को नमन— सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा की भव्य पदयात्रा
ऋषिकेश।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश द्वारा आज एक भव्य और ऐतिहासिक पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा श्यामपुर चौकी से त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।वीरों के सम्मान के साथ यात्रा की शुरुआतपदयात्रा का शुभारंभ माननीय विधायक श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने किया। आरंभ में उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को सम्मानित कर सभी उपस्थित जनों में देशभक्ति और कृतज्ञता का संदेश दिया। इसके बाद यात्रा में शामिल सभी लोगों ने गुमानीवाला स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के अमर शहीदों को नमन किया।जिला अध्यक्ष ने संभाली कमानइस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र तरीयाल जी ने की। उनके नेतृत्व में यात्रा अनुशासन, ऊर्जा और राष्ट्रभक्ति के रंगों में पूरी तरह डूबी नजर आई।8 किलोमीटर की प्रेरणादायी यात्रालगभग 8 किलोमीटर लम्बी यह यात्रा, देश की एकता व अखंडता के महान प्रतीक सरदार पटेल को समर्पित रही। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और कई युवाओं ने “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” के नारे बुलंद किए।त्रिवेणी घाट पर राष्ट्रगान के साथ समापनयात्रा त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर पहुंचकर समाप्त हुई, जहां सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। राष्ट्रगान की गूंज के साथ कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ और सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।यह पदयात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि देश की एकता, समरसता और राष्ट्रनिर्माण के प्रति जनसमर्पण का अद्भुत संदेश बनकर उभरी।