logo

अवैध हथियारों की बढ़ती चुनौतियों पर चिंता, थाना कुरारा पुलिस ने एक और तमंचा बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

अवैध हथियारों की बढ़ती चुनौतियों पर चिंता, थाना कुरारा पुलिस ने एक और तमंचा बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

हमीरपुर।

अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने और अवैध हथियारों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुरारा पुलिस को एक और सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरोढ़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त बलराम पुत्र श्रीलाल (उम्र 22 वर्ष) निवासी ग्राम सिकरौढ़ी, थाना कुरारा, जनपद हमीरपुर है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस आधार पर थाना कुरारा में मु0अ0सं0 266/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई तथा आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अवैध हथियारों की जड़ों तक पहुँचने की जरूरत

इस लगातार हो रही तमंचों की बरामदगी ने पुलिस की कार्यवाही को भले ही मजबूत साबित किया हो, लेकिन यह भी स्पष्ट कर रहा है कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई चेन अभी भी सक्रिय है। प्रशासन के कड़े अभियान के बावजूद तमंचों का मिलना इस बात की ओर संकेत करता है कि कहीं न कहीं हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले गिरोह अब भी पुलिस की नजरों से बचकर काम कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने भी चिंता जताई है कि यदि इन तमंचों की 'जड़ों तक छानबीन' न हुई तो युवक आसानी से इनके जाल में फंसते रहेंगे। पुलिस की यह सफलता तभी पूरी मानी जाएगी जब इन हथियारों के स्रोत—निर्माण स्थलों, सप्लाई रूट और इनके पीछे काम करने वाले माफिया—तक सख्ती से कार्रवाई पहुँचेगी।

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ठोस रणनीति पर काम किया जा रहा है, और आगामी दिनों में ऐसी गतिविधियों पर और अधिक नकेल कसी जाएगी।

6
3729 views