logo

श्री भैरवनाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण देने गोरखपुर पहुँचा प्रतिनिधিমंडल

राजस्थान जालौर/बागरा (दलपतसिंह भायल)
श्री भैरवनाथ मंदिर, बागरा में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के मांगलिक आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथजी को आमंत्रण देने हेतु बागरा से संत-महंतों व समाजजनों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गोरखपुर स्थित श्री गोरखनाथ मंदिर पहुँचा।

प्रतिनिधिमंडल में योगी श्री बालकनाथजी महाराज (विधायक), योगी श्री महेशनाथजी महाराज, एडवोकेट श्री मानवेंद्र राजपुरोहित, श्री शिवम् सुथार सहित सिद्ध गुरु-परंपरा से जुड़े संत शामिल रहे। सभी ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी से भेंट कर श्री भैरवनाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में पधारने हेतु विनम्र निवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्रीजी को मंदिर की महत्ता, प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों तथा आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी ने सभी संतों का सादर स्वागत करते हुए आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री को आमंत्रण प्रदान किए जाने की यह भेंट क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं स्थानीय श्रद्धालुओं में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह और अधिक बढ़ गया है।

170
4962 views