logo

कोटा 274 वे दिन भी बकाया वेतन की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने जारी रहा।

कोटा, 18 नवम्बर 2025 / सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा की केंद्र मे सत्ता मे आने से पहले बीजेपी के नेताओं ने देश के मजदूरों किसानो ओर आमजनता से वादा किया था की केंद्र ओर राज्य मे बीजेपी सरकार सत्ता मे आई तो आपका विकास होगा इन 11 सालो मे विकास तो दूर लेकिन जीना भी धू भर हो गया अपने हक का पैसा लेने के लिए 274 दिन से जे के मजदूर कोटा कलेक्ट्रेट के सामने बैठकर सरकार से अपना बकाया वेतन भुगतान दिलाने की मांग 18 फ़रवरी 2025 से कर रहे है राजस्थान मे भी डबल इंजन बीजेपी सरकार सत्ता पर काबिज है वर्ष 2023 मे मजदूरो के पक्ष मे सुप्रिम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाये जाने ओर विधानसभा मे विपक्ष के विधायक हरिमोहन शर्मा ने जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरों के बकाया वेतन ओर फैक्ट्री की मशीनों की चोरी का मुद्दा उठाया वही भारत की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा मे सीकर से सीपीआईएम के सांसद कामरेड अमराराम ने भी कोटा जे के फैक्ट्री के मजदूरों का 28 साल से फैक्ट्री तरफ बकाया शेष 260 करोड़ से अधिक को 28 साल का ब्याज जोड़कर जो अब 500 करोड़ रुपयों से अधिक बनता है जिसको राजस्थान सरकार से मजदूरों को दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम जी बिरला के सामने मुद्दा उठाने के बाद भी राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कोई कार्यवाही शुरू नहीं की इसलिए मजदूरौ के आंदोलन को गति देने तेज करने की रणनीति बनाई गई। मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा की लाल झंडे के सिपाहियों के धरने के दबाव मे सरकार ने 24 जून 2025 को जे के फैक्ट्री की 227.17 एकड़ जमीन को अपने कब्जे लेकर अधिग्रहण तो कर लिए लेकिन जमीन अधिग्रहण करने 5 माह निकल जाने के बाद भी मजदूर विरोधी तानाशाही बीजेपी सरकार द्वारा जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरो को उनका बकाया वेतन भुगतान करने को लेकर कोई ठोस कार्यवाही शुरू नहीं की जा रही है जिससे तमाम मजदूरो मे सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है जल्द है बकाया वेतन भुगतान को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जायेगा जिसकी तैयारियां हमने शुरू कर रखी है साथ ही 26 नवम्बर 2025 को ऐतिहासिक किसान आंदोलन के 5 वर्ष हो रहे उस दिन हमारा संगठन सीटू किसानों के संगठनों के साथ सयुक्त रूप से सरकार को घेरने का काम जिला स्तर पर करेगा हमारी मुख्य मांग जे के मजदूरो को बकाया वेतन सरकार से करवाना है, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड रद्द करे, मजदूरो की सहायता राशि का भुगतान समय पर हो किसानों को एम एस पी का गारंटी क़ानून लागु करो आंदोलन मे शहीद 750 से अधिक किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा ओर आश्रितो को सरकारी नौकरी सरकार से दिलवाने सहित अन्य मांगे भी शामिल रहेगी।
274 वे दिन धरने को कामरेड केदार जोशी, कामरेड मदन मोहन शर्मा, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड हनुमान सिँह कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया।
कामरेड महावीर प्रसादने धरने पर मजदूरो की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की 274 वे दिन धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 555 मजदूरो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है जो सरकार पर संघर्ष की जीत है इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूर परिजन धरने मे डटकर सरकार से बकाया वेतन भुगतान की मांग कर रहे है।
सभी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके अपना रोश प्रशासन के सामने प्रकट किया।
धरने का संचालन कामरेड अशोकसिंह ने किया।

0
78 views