logo

विधायक रीवंत राम डांगा की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट, जोधियासी में महाराजा सूरजमल प्रतिमा विवाद पर हुई विस्तृत चर्चा

खींवसर विधायक श्री रीवंत राम डांगा ने मुख्यमंत्री निवास, जयपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ग्राम जोधियासी में अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा को लेकर उत्पन्न विवाद के संवेदनशील विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।

विधायक डांगा ने कहा कि महाराजा सूरजमल जी राजस्थान की वीरता, स्वाभिमान और सर्वसमाज की एकता के प्रतीक हैं, इसलिए इस विषय को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ निपटाया जाना आवश्यक है।

उन्होंने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र में शांति, सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशों का आग्रह किया।

0
0 views