
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा की उपस्थिति में मोहनलालगंज में सांसद खेल महोत्सव–2025 का भव्य आयोजन
लखनऊ — मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रारंभ हुए सांसद खेल महोत्सव–2025 के तहत मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में भव्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह आयोजन लखनऊ के प्रतिष्ठित के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में युवा प्रतिभाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति को नई दिशा मिली है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रतिभाएं उभर रही हैं।
इस अवसर पर मा. सदस्य विधान परिषद श्री पवन सिंह चौहान, श्री अवधेश कुमार सिंह, सेंट जोसफ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री पं. सुनील भराला, श्री जी. डी. शुक्ला, श्री सुरेश मिश्रा तथा अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा जी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव खिलाड़ियों की ऊर्जा और क्षमता को उभारने का बड़ा मंच है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की नीतियों को भारत के खेल भविष्य की मजबूत नींव बताया।
के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित यह भव्य आयोजन खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए प्रेरणादायक रहा। सभी अतिथियों ने युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ