
यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी से लापरवाही करता है तो उसे कठोरतम दंड दिया जाए- महंत मनोज शर्मा
सेवा में,
माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी
प्रधानमंत्री, भारत सरकार
नई दिल्ली
प्रतिलिपि:
माननीय श्री अमित शाह जी
गृहमंत्री, भारत सरकार
नई दिल्ली
विषय: आतंकवादी धमकियों के मामलों में नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित न करने वाले अधिकारियों की दंडात्मक जवाबदेही तय करने हेतु निवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, महंत मनोज शर्मा, पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी, विश्व हिंदू परिषद, चंडीगढ़ (पंजाब प्रांत), आपके संज्ञान में एक गंभीर विषय रखना चाहता हूँ।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है। यदि कोई भारतीय नागरिक किसी आतंकवादी संगठन से जीवन-हानि की धमकी प्राप्त करता है और वह विधिवत रूप से इसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों को करता है, तो यह संबंधित अधिकारियों का संवैधानिक और वैधानिक दायित्व है कि वह तुरंत सुरक्षा सुनिश्चित करें।
परंतु यदि अधिकारी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के स्थान पर केवल औपचारिकता अथवा शब्दों का खेल करते हुए सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराते, और परिणामस्वरूप वह नागरिक आतंकवादियों के हाथों मारा जाता है, तो यह न केवल कर्तव्य की घोर लापरवाही (Criminal Negligence) मानी जाएगी बल्कि भारतीय दंड संहिता की धारा 166 (लोक सेवक द्वारा विधि का उल्लंघन), धारा 304-A (लापरवाही से मृत्यु कारित करना) तथा संबंधित अन्य दंडनीय धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध भी सिद्ध होगा।
अतः मेरा सरकार से स्पष्ट प्रश्न है:
👉 यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है कि किसी नागरिक की हत्या इसलिए हो जाती है क्योंकि अधिकारियों ने समय रहते सुरक्षा नहीं दी, तो उन अधिकारियों पर सरकार क्या दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करेगी?
👉 क्या ऐसे अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर उनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा, या केवल प्रशासनिक चेतावनी देकर मामला समाप्त कर दिया जाएगा?
माननीय प्रधानमंत्री जी, यह प्रश्न केवल मेरा व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि हर उस भारतीय नागरिक का है जो सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन पर भरोसा करता है। यदि इस पर कोई ठोस नीति नहीं है तो नागरिकों का सरकार और कानून पर से विश्वास डगमगा जाएगा।
अतः निवेदन है कि इस विषय पर भारत सरकार स्पष्ट नीति बनाकर देशवासियों को अवगत कराए और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी से लापरवाही करता है तो उसे कठोरतम दंड दिया जाए।
आपके औपचारिक उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी।
भवदीय,
महंत मनोज शर्मा
पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी, विश्व हिंदू परिषद, चंडीगढ़, पंजाब प्रांत
पता: 1117, गोविंदपुरा, मनीमाजरा, सेक्टर 13, चंडीगढ़ – 160101
मोबाइल: 98550 42583, 94639 55544
ईमेल: manojpress79@yahoo.com