ओवरलोडिंग खंडों से भरे हुए डंपर से गिरे पत्थर ।
बालेसर(जोधपुर)- ओवरलोडिंग खंडों से भरे हुए डंपर से गिरे पत्थर
डंपर के पास चल रहे बाइक सवार पर धड़ धड़ा कर गिरे खंडे
बाइक पर संवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल ।
सड़क पर खंडे गिरने की वजह से दोनों तरफ कुछ समय के लिए बनी जाम की स्थिति
डंपर की बॉडी से भी 6 फीट ऊपर तक भरे हुए थे खंडे ,
परिवहन विभाग और पुलिस की आंखों के सामने से होकर रोजाना गुजरते हैं ओवरलोडिंग डंपर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुई इंदा के बिल्कुल सामने चौराहे पर हुआ हादसा।