logo

उम्मीद एक आस संस्था की तरफ से लगेगा चिकित्सा शिविर कैम्प


उम्मीद एक आस संस्था की तरफ से लगेगा चिकित्सा शिविर कैम्प

अयोध्या धाम




जनपद की सामाजिक संस्था उम्मीद एक आस की तरफ से 19 नवंबर 2025 को सेवा एक मिशन के अंतर्गत वृद्धा आश्रम मणिपर्वत में एक स्वास्थ्य शिविर एवं जलपान कैंप का आयोजन किया जाएगा । संस्था के जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जी की पुत्री के जन्मदिवस के अवसर पर यह सेवा शिविर लगाया जाएगा , संस्था लोगो को लगातार जन्मदिन एवं शुभ अवसर पर अपनी खुशी उन लोगों के साथ बांटने की कोशिश करती है जिसकी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कान लाया जा सके । शिविर में साकेत हॉस्पिटल के डॉ स्मृति श्रीवास्तव एवं डॉ एस पांडेय जी की उपस्थिति रहेगी ।चिकित्सा शिविर की तैयारी बैठक में संस्था के शुभम श्रीवास्तव अनूप श्रीवास्तव आशुतोष श्रीवास्तव सुमित श्रीवास्तव अवधेश पांडेय सौरभ शर्मा जे पी रावत अभिषेक सागर अमित सेन दद्दा विक्रम विमलेंद्र जितेंद्र तिवारी फिरोज अंसारी संरक्षक अखिलेश्वर चौबे लक्ष्मण वर्मा नीरज श्रीवास्तव रिंकू जी सोम प्रकाश श्रीवास्तव आदि जन उपस्थित रहे ।

9
134 views