logo

ताल में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित

उज्जवल शर्मा ताल. देश से है प्रेम, यह कहना चाहिए, मैं रहूं या न रहूं भारत यह रहना चाहिए। इन पंक्तियों के साथ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रघुवीर सिसोदिया मालवा प्रांत सहकार्यवाह ने युवाओं को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। मंच पर साथ ही असिस्टेंट कमांडेंट विकास पोरवाल उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिलेभर में आयोजित हो रहे 'युवा संगम' के तहत ताल खंड का कार्यक्रम दशहरा मैदान ताल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों युवा उमड़े और उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए। 'राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका' विषय पर आयोजित विचार-विमर्श में युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। वक्ताओं ने युवाओं को संघ के कार्यों, समाजसेवा और राष्ट्रीय जागरूकता की दिशा में अधिक सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रबोधन सत्र, खेलकूद गतिविधियां, समूह चर्चा, अंतिम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन गतिविधियों ने न केवल युवाओं में सहभागिता बढ़ाई बल्कि उन्हें अनुशासन, संगठन शक्ति और सहयोग की भावना से भी परिचित कराया।

6
828 views