logo

गौ सेवको द्वारा एक नंदी को कुएं से निकाला बाहर

गौ सेवा संस्थान बनियाना, ढिगारिया,हिंगोटिया,पचवारा टीमों के गौ सेवको द्वारा मिलकर ग्राम पंचायत बैजवाड़ी के अभ्यपुरा गांव में एक कुआं जो 30 सालों से खुला पड़ा है उसमें एक नंदी गिर गया उसकी सूचना गौ सेवक गौरव शर्मा बनियाना की लगी तो उन्होंने अपनी सभी टीमों को सूचना की सभी टीमों ने जाकर उस कुएं से नंदी महाराज की निकाला नंदी जी की कुंए में ही मौत हो गई थी नंदी जी का हिंदू सनातन संस्कृति के अनुसार मिट्टी दाग दिया गया

1
120 views