logo

अररिया : प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों ने की पिटाई — पुलिस जांच जारी

अररिया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, इटहरा के प्रधानाध्यापक एस. एच. मासूम पर छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया गया है। आरोप सामने आते ही अभिभावक और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे तथा मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही उन्होंने प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग शिक्षक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह पहला मामला नहीं है। बताया जाता है कि संबंधित प्रधानाध्यापक पर इससे पहले भी इसी तरह के गंभीर आरोप लग चुके हैं। ताजा घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने शिक्षक को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही हो रही है।

अब देखने वाली बात होगी कि शिक्षा विभाग इस प्रकरण में क्या कार्रवाई करता है और पुलिस की जांच में आगे कौन सी तथ्यों का खुलासा होता है।

1
88 views