दुआ ए ख़ास के साथ आलमी तबलीगी इज्तीमा का समापन देश दुनियां से आए करीब 15 लाख लोगों ने इस आयोजन में शिरकत की
भोपाल के घांसी पूरा स्थित बडखेड़ी में चल रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा का समापन सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ हुआ। इस मौके पर हजरत मौलाना साद साहब ने दुआ करवाई। उन्होंने दुआ में गुनाहों की माफी की गुजारिश की और इंसानियत को तवज्जो देने, एक-दूसरे से मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहने की ताकीद की मौलाना साद ने दुआ में मुसलमानों को हक पर कायम रहने की अपील की। उम्मत के दिलों में रहमत और नरमी पैदा होने के लिए भी दुआ की। उन्होंने कहा कि हमें हजरत मोहम्मद साहब की सुन्नतों पर चलने वाला बना, हमारे सब्र को मंजूर फरमा उन्होंने दीनी मदरसों की हिफाजत, बीमारों की शिफा और उन लोगों के लिए भी दुआ की जिन पर नाहक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मौलाना ने कहा कि अल्लाह सबकी मुश्किलें आसान करे और रहमतें नाजिल फरमाए आलमी तबलीगी इज्तीमा में भारत के अलावा करीब 13 से ज्यादा देशों के जायरीनों ने शिरकत की