logo

Meerut News: प्रादेशिक सेना की भर्ती में उत्तराखंड के 1750 युवा पहुंचे

सोफीपुर रेंज में हुई उत्तराखंड के चार जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती

मेरठ। मेरठ छावनी स्थित सोफीपुर रेंज में मध्य कमान (जोन-2) तथा पश्चिमी यूपी सब एरिया द्वारा प्रादेशिक सेना में 792 खाली पदों के लिए भर्ती चल रही है। 15 दिसंबर तक चलने वाली इस भर्ती में सोमवार को उत्तराखंड के चार जिलों हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल जिलों के 1750 अभ्यर्थी पहुंचे। सुबह छह बजे से अभ्यर्थियों का भर्ती स्थल पर प्रवेश शुरू हुआ और साढ़े आठ बजे प्रवेश बंद कर दिया गया।
सोमवार सुबह छह बजे अभ्यर्थियों का भर्ती केंद्र में प्रवेश शुरू कराया गया। यूपी पुलिस के जवान व्यवस्था बनाने में लगे रहे। रुड़की रोड पर एक ओर का यातायात बंद करके वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट किया गया। अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर भेजने के बाद यातायात फिर से खोल दिया गया। उत्तराखंड का मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण कई अभ्यर्थियों को वापस लौटा दिया गया। सैन्य अधिकारियों ने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा व जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह से व्यवस्था बनाने में सहयोग मांगा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से व्यवस्था बनाने में लगे हैं। युवाओं का शारीरिक परीक्षण हुआ। 20 नवंबर को उनके दस्तावेजों की जांच व मेडिकल परीक्षण होगा। अभी उत्तराखंड राज्य के जिलों की भर्ती चल रही है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की भर्ती शुरू होगी।आज होगी इनकी भर्ती प्रक्रिया
18 नवंबर को उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली और पौड़ी गढ़वाल के युवाओं की भर्ती होगी। 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और बदायूं, 21 नवंबर को बलरामपुर और बुलंदशहर, 22 नवंबर को श्रावस्ती व गाजियाबाद, 24 नवंबर को फर्रुखाबाद व बहराइच, 25 नवंबर को लखनऊ व हापुड़, 26 नवंबर को देवरिया व मथुरा, 28 नवंबर को संभल व सहारनपुर, 29 नवंबर को फिरोजाबाद, जीबीनगर व इटावा, एक दिसंबर को बाराबंकी व पीलीभीत, दो दिसंबर को एटा व बिजनौर, तीन दिसंबर को मुजफ्फरनगर व कासगंज, पांच दिसंबर को लखीमपुर खीरी व हाथरस, छह दिसंबर को अलीगढ़ व कन्नौज, आठ दिसंबर को गोंडा व अयोध्या, नौ दिसंबर को उन्नाव, बागपत व ओरैया, दस दिसंबर को शाहजहांपुर व महाराजगंज, 12 दिसंंबर को शामली, अमरोहा व रामपुर और 13 दिसंबर को मेरठ व संत कबीरनगर जिलों की भर्ती होगी।
रिर्पोटर लवकुश कुमार जर्नलिस्ट फिरोजाबाद
मो 6399160275

1
0 views