logo

भारत, चीन वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व कर रहे हैं : सीओपी30 अध्यक्ष

नयी दिल्ली: 11 नवंबर (भाषा) जलवायु परिवर्तन पर ‘‘संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन’’ की 30वीं वार्षिक बैठक (सीओपी30) के अध्यक्ष आंद्रे कोरेयो दो लागो ने वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में भारत और चीन की परिवर्तनकारी भूमिका की प्रशंसा की और कहा कि दोनों देशों ने जलवायु कार्रवाई को ‘‘स्पष्ट तरीके से अपनाया’’ है तथा वे दुनियाभर में स्वच्छ प्रौद्योगिकियों की लागत कम करने में मदद कर रहे हैं।

ब्राजील के बेलेम शहर में सीओपी-30 के उद्घाटन के दौरान आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में लागो ने कहा कि चीन ने इस एजेंडे को ‘‘असाधारण तरीके से अपनाया है’’, जिसमें पैमाना, तकनीक और वहनीयता जैसे तीन प्रमुख तत्वों का संयोजन किया गया है, जिसने पूरी दुनिया में स्वच्छ ऊर्जा प्रणालियों की ओर प्रगति को तेज किया है।

0
0 views