logo

"हल्का सधौरा विधायक नें की "AICC" की मीटिंग अटेंड"!

कपुरी :- हल्का सधौरा विधायक मैडम रेणु बाला जी नें "अखिल भारतीय मीडिया सँघ" को बताया के ," शनिवार को नई दिल्ली में AICC मुख्यालय पर पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का अवसर मिला।
बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही हरियाणा के हालिया विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ से हुई वोट चोरी तथा मतदाता सूचियों में की गई अनियमितताओं पर चिंतन व मंथन किया गया"।
-----

1
591 views