logo

"भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन"


संबाददाता कमल उनियाल द्वारीखाल

पौड़ी गढ़वाल, 10 नवम्बर 2025 — भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में “वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण” होने के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ. वंदना ध्यानी बहुगुणा द्वारा वंदे मातरम के इतिहास, उसकी रचना की पृष्ठभूमि तथा स्वतंत्रता आंदोलन में इसके अमिट योगदान पर एक विस्तृत व्याख्यान से हुई। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं बल्कि भारत की आत्मा का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में नई ऊर्जा और एकता का संचार किया।

भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र साहिल भंडारी, बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा मोनिका, तथा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अक्षिता सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर वंदे मातरम के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़े पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शिप्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अर्चना नौटियाल (भूगोल विभाग), डॉ. दुर्गा रजक (अर्थशास्त्र विभाग), डॉ. अजय रावत (राजनीति विज्ञान विभाग) सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागी छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की गई तथा उन्हें राष्ट्रप्रेम की भावना को सदैव जीवंत रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के सामूहिक गान के साथ हुआ।

28
8218 views