logo

बम धमाके के उपडेट

रात भर दिल्ली पुलिस और कई सुरक्षा एजेंसियों ने कई सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल डाली , जिसके आधार पर कई गिरफ्तारियां भी हुई है...

ब्लास्ट से कुछ देर पहले हुंडई की आई 20 कार HR 26-7674 लाल किले के पास दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में दाखिल हुई और शाम को 6:48 बजे निकली मतलब तीन घंटे तक पार्किंग में ही थी...

फिर कुछ देर बाद लगभग 7 बजे के आसपास धमाका हुआ...शाम 6:48 से 7:00 के बीच जब ब्लास्ट हुआ तब गाड़ी जाम होने की वजह से धीरे धीरे चल रही थी...जहां यह गाड़ी पार्क थी वो जामा मस्जिद के बिल्कुल पास है और उसके आस पास का पूरा इलाका वहाबी तब्लीगी लोगो से भरा पड़ा है...

अब सवाल यह उठता है कि क्या यह विस्फोटक पदार्थ जामा मस्जिद वाले इलाके से लाकर गाड़ी के अंदर रखा गया या इसकी कुछ मात्रा जामा मस्जिद में स्थित किसी आतंकी हैंडलर या उसके किसी अन्य मददगार के पास पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद सुरक्षित रखवाई गई ???

सवाल कई है जिनके जवाब वक्त आने पर मिल भी जायेंगे मगर इन वहाबियों पर भरोसा करने वाले हिंदुओं , तुम्हें आखिर कब समझ आयेगीं ???

ये उसी हुंडई आई 20 की तस्वीर है जिसकी अब कुंडली नहीं बल्कि पूरा इतिहास खंगाला जा रहा है...
साभार 🙏

-विपुल कुकड़िया

1
0 views