logo

लखनऊ विधानसभा परिसर में सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति की बैठक सम्पन्न, विधायक राजपाल बलियान ने संभाली अध्यक्षता

लखनऊ। आज विधानसभा परिसर में आयोजित बैठक विशेष महत्व की रही, जहाँ राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के विधायक श्री राजपाल बलियान ने सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति के सभापति के रूप में वर्ष 2025-26 की प्रथम बैठक का विधिवत् संचालन किया।

बैठक में समिति के सभी माननीय सदस्य तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक राजपाल बलियान ने कहा कि समिति का प्रमुख उद्देश्य जनता से किए गए सरकारी आश्वासनों का सुनियोजित क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और वादों के पालन पर निगरानी रखना लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा है, और यह समिति उसी दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाएगी।

बैठक के दौरान कार्यसूची पर विस्तृत विमर्श हुआ तथा प्रशासनिक उत्तरदायित्वों की पुनर्समीक्षा पर गहन चर्चा की गई। जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए। विधायक बलियान ने कहा कि समिति की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि जनता से किए गए प्रत्येक वादे को धरातल पर उतारा जाए।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे विभागीय समन्वय और पारदर्शिता को प्राथमिकता दें ताकि विकास के कार्यों का लाभ आम नागरिकों तक शीघ्र पहुँच सके।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

0
373 views