logo

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

सरपंच पर धारा 40 की कार्रवाई के निर्देश, सचिव का वेतन रोका जाएगा — कलेक्टर ने कनहर पंचायत में दिखाई सख्ती

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

कलेक्टर द्वारा शनिवार को पहाड़गढ़ विकासखंड के ग्राम कनहर एवं कलाखेत में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क व्यवस्था से जुड़ी कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं, जिन पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश जारी किए।
कलाखेत ग्राम में आयोजित चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने, पेयजल की गंभीर समस्या उठाई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की नल-जल योजना की टंकी में लगे मोटर की मरम्मत कई महीनों से नहीं कराई गई, जिससे गांव में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बंद है। इस पर कलेक्टर ने गम्भीर नाराजगी व्यक्त करते हुए कनहर ग्राम पंचायत के सरपंच के विरुद्ध पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत नोटिस जारी करने और ग्राम सचिव (GRS) की दो वेतन प्रतियाँ रोकने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। रोजगार सहायक के 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना अस्वीकार्य है, और इस प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कनहर से कलाखेत तक नौ किलोमीटर लंबी सड़क का भी निरीक्षण किया, जो अत्यंत खराब स्थिति में पाई गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क पर मिट्टी डालकर गड्ढों की शीघ्र मरम्मत की जाए तथा मार्ग में आने वाले नालों पर रपटा (छोटी पुलिया) का निर्माण कार्य 15वें वित्त आयोग की पंचायत निधि से कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हायर सेकेंडरी स्कूल, कनहर का भी दौरा किया। विद्यालय में कुल 12 शिक्षकों में से केवल पांच उपस्थित पाए गए, जिनमें एक स्थायी और चार अतिथि शिक्षक शामिल थे। प्रयोगशाला में आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं थी, जबकि उसी कमरे में बच्चों को वितरण हेतु रखी किताबें और 10 साइकिलें बिना किसी रिकॉर्ड के पाई गईं। प्रधानाचार्य सहित छह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए और विद्यालय की स्थिति अव्यवस्थित रही। इस पर कलेक्टर ने प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
पहाड़गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में सड़क पर दवाइयों की बोतलें पाई गईं, जिस पर कलेक्टर ने त्वरित जांच करवाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अस्पताल में पानी की समस्या पाई गई, जिसके समाधान हेतु तत्काल निर्देश दिए गए।
जनपद उपाध्यक्ष मयंक त्यागी ने चौपाल के दौरान पहाड़गढ़ तहसील की समस्याएँ भी रखीं। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते, कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था नहीं है और रिकॉर्ड का रखरखाव भी ठीक से नहीं हो रहा है, जिससे जनता को असुविधा का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने इस पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कलेक्टर ने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की।
-
#JansamparkMP #Morena Jansampark Madhya Pradesh #MadhyaPradesh

65
1459 views